पीएम दौरे से पहले कांग्रेस के 21 सवाल, बैज बोले– स्वागत पर करोड़ों खर्च, अस्पतालों में दवाएं नहीं

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 नवंबर को होने वाले छत्तीसगढ़ दौरे से पहले कांग्रेस ने सवालों की बौछार कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेसवार्ता कर पीएम मोदी से 21 सवाल पूछे, जिनमें महतारी वंदन योजना, रोजगार, बिजली, शिक्षा और किसानों से जुड़े मुद्दे प्रमुख हैं।
बैज ने कहा, “ये सवाल राजनीति के लिए नहीं, बल्कि जनता की आवाज हैं। छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है कि प्रधानमंत्री राज्योत्सव के मंच से इनका जवाब देंगे या नहीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने पीएम के स्वागत पर करोड़ों रुपये खर्च किए, जबकि अस्पतालों में दवाओं और बेड की भारी कमी है।
कांग्रेस ने पूछा 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की “मोदी गारंटी” कहां गई? महतारी वंदन योजना की आधी महिलाओं को भी पैसा क्यों नहीं मिला? किसानों को यूरिया-डीएपी के लिए क्यों भटकना पड़ रहा है? रोजगार, शिक्षा और स्कूल बंदी जैसे सवाल भी शामिल हैं।
बैज ने आगे कहा कि भाजपा की “डबल इंजन सरकार” जनता से किए वादे भूल गई है। बिजली दरें तीन गुना बढ़ गईं, युवाओं को रोजगार नहीं मिला और बस्तर में उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जंगल काटे जा रहे हैं। उन्होंने पूछा कि “क्या प्रधानमंत्री गारंटी देंगे कि बस्तर की जल, जंगल और जमीन किसी उद्योगपति की जागीर नहीं बनेगी?”
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के रजत जयंती राज्योत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान राजधानी रायपुर और नवा रायपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने छह ट्रैफिक रूट और पार्किंग जोन तय किए हैं ताकि राज्योत्सव में आने वालों को किसी तरह की दिक्कत न हो।





