नेशनल हेराल्ड केस पर रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन: मोदी-शाह के पोस्टर पर कालिख, बैरिकेड्स तोड़ BJP कार्यालय घेरने की कोशिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पंडरी इलाके में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय घेरने की कोशिश की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई। कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़ते हुए आगे बढ़े, लेकिन मेकाहारा चौक के पास भारी पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया। सुरक्षा को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर पर कालिख पोतकर अपना विरोध जताया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक द्वेष के तहत जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं को जानबूझकर फंसाया जा रहा है और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर दबाव बनाया जा रहा है। दैनिक भास्कर डिजिटल से बातचीत में भूपेश बघेल ने ED और EOW की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए और कहा कि एजेंसियां अपने ही मामलों में विरोधाभास दिखा रही हैं।
प्रदर्शन में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, विकास उपाध्याय सहित NSUI के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहे। सभी ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए और कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया।
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब न तो मुद्दे बचे हैं और न ही जनसमर्थन। भाजपा कार्यालय घेरने के लिए भी कांग्रेस को पर्याप्त कार्यकर्ता नहीं मिले। ठोकने ने कांग्रेस पर झूठ और भ्रम की राजनीति करने का आरोप लगाया।





