दीवार तोड़कर मोबाइल शॉप में सेंध, लाखों के फोन ले उड़े चोर; व्यापारी वर्ग में दहशत

धरसींवा। धरसींवा के सिलतरा इलाके में चोरों ने एक बार फिर मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना 28 नवंबर 2025 की रात की बताई जा रही है, जहां चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में बड़ा छेद कर भीतर घुसकर लाखों रुपए के मोबाइल पार कर दिए। चोरी का यह तरीका पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है।

दुकान संचालक सुरेंद्र जैन ने बताया कि सुबह जब उन्होंने दुकान खोली, तो देखा कि पीछे की दीवार पूरी तरह तोड़ी गई थी। अंदर सामान बिखरा पड़ा था और कई महंगे ब्रांड के मोबाइल गायब थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने विवरण जुटाया और दुकान परिसर का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, ताकि दीवार तोड़ने के तरीके और चोरों की संख्या के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।

गौर करने वाली बात यह है कि इसी दुकान में कुछ साल पहले भी लाखों की चोरी हुई थी, हालांकि उस समय चोरों ने शटर तोड़कर वारदात की थी। दोबारा चोरी होने से व्यापारी वर्ग में आक्रोश और भय का माहौल है। कई व्यापारियों ने रात में सुरक्षा बढ़ाने और पुलिस गश्त में सुधार की मांग उठाई है।

पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही आस-पास के संदिग्ध स्थलों में तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया है, क्योंकि पीछे की दीवार दुकान के कम भीड़भाड़ वाले हिस्से में थी, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने साइबर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को जांच में लगाया है। व्यापारी समुदाय उम्मीद कर रहा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version