छत्तीसगढ़

Congress Press Conference: प्रेसवार्ता में मोहन मरकाम ने कहा- संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही केंद्र की मोदी सरकार, इधर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कही ये बात

रायपुर। (Congress Press Conference)  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में बुधवार 21 जुलाई  कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में पेगासस मामले में प्रेसवार्ता रखी गई।

प्रेसवार्ता के दौरान पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार जनता के संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है। मोदी सरकार लोंगों की जासूसी कर रहीं है। मोदी सरकार अपने कैबिनेट मंत्रियों पर भी भरोसा नहीं है,इसलिए उनकी भी जासूसी करवा रही है। पेगासस मामलें में मोहन मरकाम ने कहा कि पेगासस सिर्फ सरकारी तंत्रों को ही बेचा जाता है,तो कया लोगों की जासूसी करने के लिए खरीदा है? आगे कहा कि यहाँ पहले अंग्रेजो की मुखबिरी की वो आज सरकार में आ गए है।

CM’s Bemetara visit: पेगागस जासूसी मामले में जांच कमेटी गठित, इधर ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत ना होने वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा- यह हास्यास्पद है, बल्कि गैर जिम्मेदाराना भी….बेमेतरा रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से की चर्चा

(Congress Press Conference)  संचार प्रमुख शैलेश नितिन ने NSO की वेबसाइट का हवाला देते हुए कहा कि पेगासस सिर्फ सरकारी तंत्रों के कार्यो में किया जाता है । प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह पर तंज कसा और कहा कि उन्होंने अपने कई बैठकों के साक्ष्य को मिटाया है, उसे सावजिनक किया जाए। उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार से NSO और सरकार के बीच जो मेल से वार्ता हुई है,उसे उपलब्ध कराया जाए। पेगासस जाँच में केंद्र सरकार से प्रत्यक्ष प्रमाण की माँग की है। कल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा पेगासस के मामले मे राजभवन के लिए कूच करेंगें।

(Congress Press Conference)  कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि पेगासस उपकरण का उपयोग लोगों की जासूसी कराने में नहीं बल्कि देश से माओवादी और आतंकवादियों को हटाने के लिए करना चाहिए

Related Articles

Back to top button