Congress अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीएम बघेल को किया फोन, राज्य में ओमिक्रोन वैरियंट के सम्बन्ध में ली जानकारी

रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोरोना के बढ़ते मामलों पर चितां व्यक्त करते हुए राज्य में तीसरी लहर की तैयारियों की जानकारी ली।
गांधी ने आज सुबह बघेल को फोन कर देश में लगातार तेजी से कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उनसे राज्य में ओमिक्रोन वैरियंट के सम्बन्ध में जानकारी ली। बघेल ने उन्हे इस वैरियंट का राज्य में अभी तक एक भी मामला सामने नही आने की जानकारी दी लेकिन यह भी बताया कि पिछले तीन चार दिनों से राज्य में संक्रमित मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है।
National: जब सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचकर पीएम ने सभी को किया सरप्राइज…पढ़िए पूरी खबर
बघेल ने उन्हे तीसरी लहर से बचाव के लिए अस्पताल,बेड,आक्सीजन आदि की उपलब्धता सहित अऩ्य सभी आवश्यक तैयारियों के बारे में जानकारी दी और उन्हे भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूरी ताकत से संक्रमितों की मदद के लिए तैयार हैं।