इलेक्शन मोड पर कांग्रेस,सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नगरी में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल हुए सीएम, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। 2023 में स्वतंत्रता पर्व मनाने के बाद कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से इलेक्शन मोड पर आ गई है खुद मुख्यमंत्री विधानसभावार आयोजित कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविरों में शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार 18 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी जिले के दौरे पर रहे l

सबसे पहले भूपेश बघेल सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नगरी में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल हुए और यहां पर उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए टिप्स दिए। साथ ही साथ भरोसा दिलाया कि पिछली बार जो चक रह गई थी। उसे ना दोहराते हुए इस बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री धमतरी के संकल्प शिविर में शामिल हुए और आखिर में क्रोध विधानसभा क्षेत्र गए। जहां पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। 

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी भी बड़ी तेजी से चुनाव की ओर खुद को ले जा रही है। भाजपा की पहली सूची जारी भी हो चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस सूची में परिवारवाद के उदाहरण जिन आते हुए भाजपा पर निशाना साधा। 

 भूपेश बघेल ने 5 साल के अंदर अपनी सरकार में चलाई गई योजनाओं को एक-एक करके सामने रखा।  और कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों से सीधे मिले सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और अगर वह ऐसा करते हैं तो फिर इस चुनाव में उन्हें कोई भी हार नहीं सकता। स्पीच धमतरी में जो टिकट के दावेदार हैं, उन्होंने भी जहां मौका मिला अपने शक्ति का प्रदर्शन किया। 

जाहिर है इस मुख्यमंत्री के दौरे के बाद धमतरी जिले में भी राजनीति पूरी तरह से इलेक्शन मोड पर आ चुकी है और अब कांग्रेस पार्टी को भी इंतजार है कि जल्द ही पार्टी विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी

Exit mobile version