छत्तीसगढ़जिले

कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल, बोले-तेरे को और तेरे ठेकेदार को उल्टा टांग दूंगा

मनेन्द्रगढ। जिले के मनेन्द्रगढ विधायक डॉ विनय जायसवाल से जुड़ा है. विधायक एक कर्मचारी और ठेकेदार को उल्टा टांग देने की धमकी देते सुने जा रहे हैं.

इस बार विधायक सफाई व्यवस्था को लेकर एसईसीएल के सफाई कर्मचारी पर नाराजगी जता रहे थे. नाराजगी जाहिर करने के तरीके में एक पढ़े लिखे डॉक्टर विधायक का व्यवहार नजर नहीं आया. विधायक विनय जायसवाल सफाई विभाग के कर्मचारी को फोन पर कहा कि “नाली भरी पड़ी है. शाम तक अगर सफाई नहीं हुई तो तेरे को और तेरे ठेकेदार को उल्टा टांग दूंगा तेरे को भी तेरे ठेकेदार को भी”.

पहले भी रह चुके है विवादों में

मनेन्द्रगढ विधायक डॉ विनय जायसवाल समय-समय पर सुर्खियों में रहने के आदी हो चुके हैं. एक बार वो “भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार” है कहकर विवादों में आये थे. इसके अलावा कुछ दिनों पहले महिलाओं से पैर धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था

Related Articles

Back to top button