छत्तीसगढ़रायपुर

भानुप्रतापपुर की जनता कांग्रेस को आशीर्वाद देगी, ब्रह्मानंद के गिरफ्तारी के बयान पर बोले सीएम- वह खुद अपनी गिरफ्तारी चाह रहे

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के लिए रवाना हो चुके है. उससे पहले भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर सीएम ने कहा कि आज राजिम में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होना है। तीन विधानसभाओं में भेंट मुलाकात कर वापस लौटूंगा। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में मतदान को लेकर कहा पूरा विश्वास है कि भानूप्रतापपुर की जनता कांग्रेस को आशीर्वाद देगी। ब्रह्मानंद के गिरफ्तारी के बयान पर उन्होंने कहा कि वह खुद अपनी गिरफ्तारी अगर चाह रहे हैं। तो उन्हें खुद ही पुलिस के पास चले जाना चाहिए। जब नोटिस मिल गया है तब सरेंडर करना चाहिए। राज्यपाल के आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर पर कहा कि आप ही लोगों से पता चला है कि आज हस्ताक्षर होंगे।

आरक्षण को लेकर सामान्य वर्ग के प्रदर्शन और मांग को लेकर कहा कि राज्य सरकार आरक्षण बढ़ा सकती है यह कोर्ट ने कहा है। 50% की बात तो ठीक है। वो तो सामान्य स्थिति है पर जहां असामान्य स्थिति है। यहां 44 प्रतिशत जंगल है, यहां की भौगोलिक सामाजिक स्थिति भी अलग है। इस कारण से आरक्षण को बढ़ाया गया है इसमें ईडब्ल्यूएस को भी आरक्षण दिया गया है।

कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर कहा कि इस अधिवेशन मैं राजनीतिक आर्थिक सामाजिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। वहीं विदेश नीति पर भी चर्चा की जाएगी।
इसे लेकर न ही प्रदेश को बल्कि पड़ोसी राज्य को बल्कि देश को भी फायदा होगा।

2024 में दिल्ली का रास्ता रायपुर से निकलने को लेकर कहा कि 2024 में दिल्ली का रास्ता रायपुर अधिवेशन से निकलेगा।


Related Articles

Back to top button