Congress नेता सुशील आनंद शुक्ला की बेटी का UPSC में चयन, CM ने दी बधाई, लिखा-हम सबको तुम पर गर्व है बिटिया

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष श्री सुशील आनंद शुक्ला की सुपुत्री श्रद्धा ने UPSC की परीक्षा में 45वीं रैंक हासिल करके पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। हम सबको तुम पर गर्व है बिटिया। सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए आज, 30 मई 2022 की तारीख है महत्वपूर्ण। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है। हर वर्ष IAS, IPS ऑफिसर बनने का ख्वाब संजोने वाले लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा को देश की सबसे चुनौतिपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक माना जाता है।

इस बार UPSC में छत्तीसगढ़ के छात्रों ने भी बाजी मारी है. कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला ने 45वीं रैंक हासिल की है। वहीं, IAS रेणु पिल्लै के बेटे अक्षय पिल्ले ने 51वीं रैंक हासिल की है। वहीं IAS उमेश अग्रवाल के बेटे अभिषेक अग्रवाल भी UPSC में चयनित हुए हैं। अभिषेक को 254वीं रैंक मिली है।

Exit mobile version