देश - विदेश

Congress नेता शशि थरूर कोरोना संक्रमित, अधीर रंजन चौधरी की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। Congress के सीनियर नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए  हैं.साथ ही नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी (Leader Oppo Adhir Ranjan Chaudhary) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शशि थरूर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी कोविड रिपोर्ट (Covid Report) पॉजिटिव आई है. 

थरूर ने ट्वीट कर लिखा, ”जांच के लिए दो दिन के इंतजार और फिर अगले एक दिन से ज्यादा रिपोर्ट के इंतजार के बाद यह तय हो गया है कि मैं कोरोना संक्रमित हूं. उम्मीद कर रहा हूं कि पॉजिटिव मनोस्थिति, आराम, स्टीम और खूब सारे पेय पदार्थ से इस स्थिति से निपट लूंगा. मेरी बहन और 85 वर्षीय मां भी कोरोना संक्रमित हैं ”

अधीर रंजन चौधरी ने भी अपने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है. उन्होंने लिखा है, मेरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सभी से अपील करता हूं कि पिछले सात दिन में जितने लोग मुझसे संपर्क में आए हैं, वो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. मैं अपने काम वर्चुअल  माध्यम से जारी रखूंगा. मैं लोगों को सलाह देता हूं और अपील करता हूं कि कोरोना से बचने के लिए सभी एहतियात बरतें.

Related Articles

Back to top button