Congress नेता संजय निरुपम ने शिवसेना के बयान पर बोला हमला, अभद्र टिप्पणी पर कही ये बात


मुंबई। (Congress) महाराष्ट्र सरकार में सत्तारूढ़ दल की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने शिवसेना पर बड़ा हमला बोला है. संजय निरुपम ने शिवसेना पर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने का आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने कंगना रनौत की मुंबई को लेकर दिए बयान का भी विरोध किया है.
(Congress) कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा, ‘कंगना रनौत ने मुंबई पर जो टिप्पणी की, वह हम सबको अमान्य है. उसकी सबने निंदा की. मगर शिवसेना ने छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर कंगना को हरामखोर कहा- यह शिवसेना की नीचता है. उनके नाम पर सरेआम गाली-गलौज करना महाराज का अपमान है.(Congress) सरकार में बैठे लोगों को इस आचरण की निंदा करनी चाहिए.’
National: नई शिक्षा नीति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा राज्यपालों का सम्मेलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित
दरअसल, इस पूरे हंगामे की शुरुआत कंगना के उस बयान से हुई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना नेता संजय राउत उन्हें मुंबई वापस न लौटने कहा गया था. इस बयान के बाद कंगना ने एक ट्वीट में लिखा, ‘संजय राउत ने मुझे खुले में धमकी दी है मुंबई नहीं आने को कहा है, मुंबई की गलियों में आज़ादी ग्रैफिटी अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फ़ीलिंग क्यों दे रहा है?’
erectile injection therapy plan
erectile clinics cleveland
erectile supplements that work
is erectile dysfunction dangerous
is erectile dysfunction common
erectile injections