छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: माओवादी घटना की कांग्रेस ने की कड़ी निंदा, कहा- लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं

रायपुर। (Chhattisgarh) कोड़ेनार के पास आईईडी ब्लास्ट की माओवादी घटना पर कांग्रेस ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। सुरक्षा बलों के वीर जवानों की शहादत माओवाद के खिलाफ लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान है। (Chhattisgarh) पूरा कांग्रेस परिवार दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों का सहभागी है।

कांग्रेस ने माओवादी हमले में पूरे परिवार को खोया है

हम कांग्रेसजन इस दर्द को समझते और महसूस करते हैं। कांग्रेस ने भी माओवादी हमले में अपने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सहित बड़े नेताओं की पूरी पीढ़ी को खोया है। दूरस्थ अंचल में हुये हमले का पूरा विवरण अभी भी अप्राप्त है। माओवादियों की इस हरकत को क्रूर, अमानवीय और अस्वीकार्य ठहराते हुये प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि माओवादियों द्वारा आज का हमला हताशा में किया गया प्रहार है जिसका माकूल जवाब दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button