ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा अभियान, जनता से फॉर्म भरवाकर सौंपे जाएंगे राष्ट्रपति और निर्वाचन आयोग को

रायपुर। चुनाव में कथित वोट चोरी और धांधली को लेकर कांग्रेस ने बड़ा अभियान शुरू किया है। हाईकमान के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला और ब्लॉक कमेटियों को ‘हस्ताक्षर अभियान’ चलाने के आदेश जारी किए हैं।

इस अभियान के तहत 15 अक्टूबर तक कांग्रेस कार्यकर्ता हर गांव और ब्लॉक में जाकर जनता से फॉर्म भरवाएंगे। घर-घर जाकर हस्ताक्षर एकत्र किए जाएंगे और फिर इन्हें निर्वाचन आयोग और राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। पार्टी का कहना है कि इसका उद्देश्य जनता की आवाज को मजबूत करना और लोकतंत्र की रक्षा करना है। साथ ही, वोट चोरी के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष चुनाव की मांग भी की जाएगी।

कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं और बैठकों का आयोजन होगा। प्रत्येक ब्लॉक के साप्ताहिक बाजारों में रैली और सभा कर लोगों को जोड़ा जाएगा। आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक बूथ में कम से कम 100 से 200 लोगों के हस्ताक्षर एकत्र किए जाएं।

प्रदेश कांग्रेस ने अपने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान का नेतृत्व करें। इस दौरान आम जनता, पेशेवर और स्थानीय प्रभावशाली लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। कांग्रेस का कहना है कि यह हस्ताक्षर अभियान सिर्फ एक राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सुरक्षा का प्रयास है। जुटाए गए हस्ताक्षर निर्वाचन आयोग और भारत के राष्ट्रपति को सौंपकर जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button