पूर्व सीएम के घर ED रेड पड़ने पर कांग्रेसी नाराज, प्रदेश भर में जांच एजेंसी का पुतला जलाया

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर सोमवार को ED द्वारा की गई छापेमारी के विरोध में किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुए गांधी मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने ED का पुतला जलाया।
इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि बीजेपी और ED मिलकर विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राजनीतिक विरोधियों की आवाज को कुचलने में लगी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेताओं के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं, फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने पूर्व मंत्री कवासी लखमा का भी उदाहरण दिया, जिनके खिलाफ कोई ठोस जानकारी नहीं दी जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई से पार्टी का मनोबल कमजोर नहीं होगा और वे मजबूत होकर उभरेंगे।
प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी और ED के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस तरह के कदम उठा रही है।