Congress के प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा, जांजगीर चांपा में चुनाव प्रचार

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं. जांजगीर चांपा और बिलासपुर में पायलट चुनाव प्रचार करेंगे.
कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट जांजगीर चांपा लोकसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और उन्हें चुनावी टिप्स देंगे. शाम साढ़े चार बजे कार्यकर्ता सम्मेलन और चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.
पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे का शड्यूल
गुरूवार को दोपहर 1.40 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे. दोपहर 1.45 बजे रायपुर से जांजगीर चांपा के लिये रवाना होंगे. शाम 4.30 बजे जांजगीर में चुनाव प्रचार करेंगे. शाम 6 बजे जांजगीर से बिलासपुर के लिये रवाना होंगे. बिलासपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. 22 मार्च शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे. सुबह 11.30 बजे राजीव भवन रायपुर में स्थानीय कार्यक्रम और रायपुर लोकसभा के कार्यकताओं की बैठक में भाग लेंगे. शाम को रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.