10 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सड़क खोदने से लेकर आईईडी प्लांट समेत कई घटनाओं में रह चुके हैं शामिल

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले में AOB एरिया के 2 लाख रुपए के ईनामी पार्टी सदस्य एवं पीएलजीए बटालियन में सक्रिय रूप से माओवादी संगठन में कार्यरत 1-1 लाख रुपए के ईनामी 4 माओवादी कुल 6 लाख रूपये के ईनामी 5 माओवादी सहित कुल 10 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जिसमें सड़क खोदने , आईडी प्लांट करने , स्पाइक होल लगाने , हत्या करने जैसी घटनाओं में शामिल थे.
आत्मसमर्पित माओवादियों में AOB डिवीजन के पार्टी सदस्य 2015 से सक्रिय , सीएनएम अध्यक्ष 2003 से सक्रिय , डीएकेएमएस अध्यक्ष 1997 से सक्रिय , पीएलजीए सदस्य 2003 से सक्रिय , जनताना सरकार सदस्य 2009, कुटीर शाखा 2010 , कृषि शाखा अध्यक्ष/सदस्य 2004 से सक्रिय है. बीजापुर जिले में 2024 में माओवादी कैडर के छोटे-बड़े 189 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण, 58 माओवादी ढेर, साथ ही 503 माओवादियों का गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2025 में अब तक 23 माओवादियो ने आत्मसमर्पण, 46 माओवादी गिरफ्तार व 17 माओवादी मुठभेड़ में मारे गए है. आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 25-25 हजार रुपए नगद राशि प्रदान किया गया ।।