कांग्रेस मुद्दाविहीन, कोर्ट से फटकार खाने वाली पार्टी बन गई : अजय चन्द्राकर

रायपुर। भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अजय चन्द्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी में अब संगठन नाम की कोई चीज नहीं बची है, इसलिए कांग्रेस के लोग संगठनात्मक कार्य और उसकी भावनाओं को कभी नहीं समझ सकते। उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेसियों को राजनीति करने के लिए किसी मुद्दे की तलाश करनी चाहिए।
बुधवार को अपने निवास पर मीडिया से चर्चा में चन्द्राकर ने कहा कि कांग्रेस न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में मुद्दाविहीन हो चुकी है। जनहित की राजनीति करने के लिए पहले मुद्दे होने चाहिए, जो अब उनके पास नहीं हैं। राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने भी पूछा कि आपके पास क्या सबूत है कि 2000 वर्गमील भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है? दरअसल, कांग्रेस अब कोर्ट से फटकार खाने वाली पार्टी बन गई है, इसलिए उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।”
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सोशल मीडिया पर भाजपा के उत्कृष्ट सदस्यता अभियान को लेकर ओछी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न दृष्टिकोण है, न जनहित के मुद्दे। चन्द्राकर ने खुद को एक अनुशासित, राष्ट्रवादी पार्टी का सदस्य बताते हुए कहा कि भाजपा में देशहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जो लोग एक परिवार के ताबेदार हैं, वे भाजपा की राजनीतिक संस्कृति को कभी नहीं समझ सकते। ऐसे सेवक जब बोलते हैं तो या तो मानहानि होती है या कोर्ट की फटकार।”