
मनीष@महासमुंद। कोरोना (Corona) टीकाकरण के 12 घंटे के भीतर एक 62 वर्षीय व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। और सुबह ही पिथौरा के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। सौ बिस्तर अस्पताल से टीम बसना के लिए रवाना हो चुकी है। डॉक्टरों की टीम में डॉ अरविंद गुप्ता जिला कोरोना टीका करण अधिकारी शामिल है।
बताया जा रहा है कि पिथौरा ब्लॉक के सावित्रीपुर के 62 वर्षीय विभीषण बंजारे कल शाम को कोरोना टिका लगा था। आधे घंटे देख रेख में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।(Corona) गौरतलब है कि विभीषण बंजारे ने टीका करण के बाद बाह में दर्द की शिकायत की थी। (Corona) बुजुर्ग विभीषण बंजारे के परिजनों का कहना है कि मृतक को किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं थी। टिका करण के बाद विभीषण बंजारे सवा 6 बजे के तकरीब घर पहुंच गए थे। रात्रि में बंजारे की तबियत बिगड़ी और परिजनों ने सुबह 4 बजे अस्पताल पहुंचाया गया।
जहां विभीषण बंजारे की मौत हो गई है। परिजनों ने यह भी जानकारी दी है कि कोरोना टिका लगने के बाद विभीषण बंजारे पसीने से तर बतर हो गए थे।
जिला सौ बिस्तर अस्पताल के CMHO एन के मंडपे का कहना है कि मृतक टिका करण के दौरान स्वस्थ था। टीका करन के बाद उसकी तबियत बिगड़ने की सूचना परिजनों ने दी है। पोस्टमॉटम के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी मिल पाएगी। अभी कुछ कहना उचित नही होगा।