
रायपुर। कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज राजीव भवन में आयोजित की गई है। 11.30 बजे के बाद से बैठक शुरू होगी। बैठक में भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए मंथन और चुनाव की रणनीति बनेगी। बैठक में उम्मीदवारों का पैनल बनाया जायेगा। उसके बाद उसे हाईकमान भेजा जाएगा। बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे।
बता दे कि छत्तीसगढ़ के कांकेर में भानुप्रतापपुर सीट पर निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की घोषणा की गई थी। इस सीट के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 नवंबर से ही शुरू हो जाएगी। यह सीट कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी के निधन से खाली हुई है। गुजरात चुनाव के साथ ही यहां भी वोटिंग होगी और परिणाम भी गुजरात-हिमाचल के साथ आएगा।