ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी रही फ्लॉप, जनता ने भूपेश बघेल को दिखाया आईना: डिप्टी सीएम साव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा की गई आर्थिक नाकाबंदी आंदोलन को डिप्टी सीएम अरुण साव ने एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी की ओर से की गई आर्थिक नाकेबंदी को पूरी तरह असफल करार दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस के इस प्रयास को सिरे से नकार दिया है। जनता भ्रष्टाचारियों का समर्थन नहीं करती, और कांग्रेस ने जिस तरह एक आरोपी के पक्ष में नाकेबंदी की, वह दिवालियापन की मिसाल है।

उप मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बेटे चैतन्य बघेल पर 1000 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है, फिर भी कांग्रेस पार्टी उसके समर्थन में खड़ी दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि चैतन्य कांग्रेस पदाधिकारी नहीं हैं, फिर भी पार्टी उसे बचाने में लगी है। अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि जब दूसरे नेता जेल गए तो इस तरह का समर्थन नहीं देखा गया।

उन्होंने कहा कि जो लोग खुद आर्थिक अपराध कर रहे हैं, वही अब आर्थिक नाकेबंदी कर रहे हैं। कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार के समर्थन में खड़ी नजर आती है। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है और पूरे देश में राज्य को बदनाम किया है। अरुण साव ने भूपेश बघेल के उस बयान पर भी सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने अपने बेटे पर गर्व जताया था। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों पर गर्व करना समझ से परे है। अंत में उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता का आभार जताते हुए कहा कि लोगों ने कांग्रेस का साथ नहीं देकर भूपेश बघेल को आईना दिखा दिया है।

Related Articles

Back to top button