Afganistan के मसले पर वेट एंड वॉच के मोड में भारत…सर्वदलीय बैठक में कही ये बात

काबुल। अफगानिस्तान (Afganistan) के मसले पर गुरुवार को भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान की स्थिति की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान को लेकर भारत अभी वेट एंड वॉच के मोड में हैं. क्यों कि उनका मुख्य फोकस अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने की हैं.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बैठक में बताया कि तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की हालत बेहद खराब हैं. वहां फंसे लोगों को जल्द निकालना भारत की प्राथमिकता हैं. दोहा में अमेरीका और तालिबान की बैठक हुई थी. जिसमें उसने अमेरीका के साथ कई वादे किए थे, लेकिन उसको पूरा नहीं किया.
विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला सरकार की ओर से बताया गया है कि अफगानिस्तान में भारत सरकार की हेल्प डेस्क पर करीब 15 हज़ार लोगों ने संपर्क किया. पूरी दुनिया अभी भी तालिबान को लेकर वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपना रही है, भारत भी अभी इस मोड में है.
(Afganistan) जानकारी के मुताबिक, सभी राजनीतिक दलों ने अफगानिस्तान से भारतीयों को निकाले जाने के प्रयासों की तारीफ की है.
गौरतलब है कि (Afganistan) इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, पीयूष गोयल समेत सरकार की ओर से अन्य लोग शामिल हुए. जबकि विपक्ष की ओर से शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी जैसे नेता और अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों ने मीटिंग में हिस्सा लिया.