एमपी के रीवा में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत, 14 वोट से हार गए थे चुनाव

रीवा. मध्य प्रदेश में रीवा जिले के लिए नगर परिषद चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार हरिनारायण गुप्ता का चुनाव हारने के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

रीवा के हनुमना क्षेत्र में नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 से हरिनारायण गुप्ता कांग्रेस के टिकट पर मैदान में थे. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने उन्हें 14 मतों से हराया।

अपनी चुनावी हार की खबर सुनते ही हरिनारायण को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई।

हरिनारायण गुप्ता हनुमना में कांग्रेस इकाई के मंडल अध्यक्ष भी थे।

मध्य प्रदेश में रविवार को स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो गए.

16 नगर पालिका निगम, 99 नगर पालिका परिषद और 298 नगर परिषद सहित 413 नगर पालिकाओं के लिए स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में 6 और 13 जुलाई को हुए थे।

Exit mobile version