बीजेपी की स्नेह यात्रा पर सीएम का तंज, बोले- जूते से मारो और दुशाला से पोछो’ ये कैसे चलेगा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्य समिति ने स्नेह यात्रा निकालने की सलाह दी है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तो क्या देश में इस तरह की आग लगाने के बाद ये स्नेह यात्रा निकालेंगे। नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं हुई। उसी अपराध में एक पत्रकार जुबैद को आप जेल में डाल देते हो और उसी अपराध में नूपुर शर्मा बाहर घूम रही है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसका मतलब यह है कि आप एक तरफ बढ़ावा दे रहे हैं। ‘जूता से मारो और दुशाला से पोछो’ ये कैसे चलेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, जो उदयपुर की घटना हुई जिसमें एक हिंदू व्यवसायी का गला रेता गया। इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए कम है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अब भाजपा को बताना चाहिए कि वे जो हत्यारे हैं उनका भाजपा से क्या रिश्ता है। उनका कनेक्शन क्या है। अभी जम्मू कश्मीर में उनके आईटी सेल का आदमी आतंकवादी गतिविधियों में पकड़ा गया है। इसके बारे में उनको क्या कहना है।