
बिलासपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बिलासपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी ने तोखन साहू को मैदान में उतारा है तो वही कांग्रेस पार्टी ने बिलासपुर लोकसभा के लिए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है।
वीओः बिलासपुर पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र ने कहा कि, ईडी और आईटी का उपयोग भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार भी टीम के रूप में कर रही है, इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का उपयोग चंदा वसूली के लिए किया है। जिन कंपनियों की सालाना इनकम जितनी नहीं है उन कंपनियों द्वारा आय से अधिक इलेक्ट्रोल बांड के रूप में चंदा दिया गया है..