Chhattisgarh

पार्टी के विरोध में काम करने वाले नेताओं की जानकारी जुटाने में जुटी कांग्रेस, बिलासपुर में नेताओं से पूछताछ

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम ने नगरी निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के खिलाफ पूछताछ की। पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू और विधायक अरुणवोरा ने उन कांग्रेस नेताओं के बारे में जानकारी ली, जिन्होंने चुनाव में पार्टी के विरोध में काम किया था।

कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शिकायत की गई थी। इस शिकायत के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उन नेताओं से मुलाकात की, जिन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप था।

शिकायतकर्ताओं से भी चर्चा की गई और उन नेताओं से भी बात की गई जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए थे। अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक रिपोर्ट सौंपे जाने वाली है। इस रिपोर्ट के आधार पर पार्टी अपनी अगली कार्रवाई तय करेगी।

Related Articles

Back to top button