छत्तीसगढ़कोरबा

ग्राम सिंघिया में कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन, पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का किया आह्वान

रविंद्र चौहान@कोरबा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सभी जिलों में संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को पाली तानाखार विधानसभा के ग्राम सिंघिया में कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा व राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संकल्प शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान दीपक बैज ने पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया साथ ही पूरे शिविर में कांग्रेसियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने की हुंकार भरी। टिकट वितरण में हो रही देरी को लेकर दीपक बैज ने कहा कि बहुत जल्द प्रत्याशियों के नामो की घोषणा की जाएगी, आलाकमान की अंतिम बैठक होने को है और प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button