कांग्रेस पर घुसपैठियों को नई पहचान देने का आरोप: असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान

दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार (09 अगस्त 2025) को कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया कि पार्टी घुसपैठियों को “नई पहचान” देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को उनसे इतनी मोहब्बत है तो उन्हें राहुल गांधी के घर भेज देना चाहिए।

सरमा ने दावा किया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई ने हाल ही में घुसपैठियों को “नया असमिया” कहा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा, “अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो उन्हें अपने घर में जगह देनी चाहिए, क्योंकि असम में उनके लिए कोई जगह नहीं है।”

मूल असमियों को भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही

सीएम सरमा ने स्पष्ट किया कि राज्य में मूल असमियों के लिए ही पर्याप्त संसाधन और स्थान नहीं हैं, ऐसे में कथित नए असमियों को कैसे सुविधाएं दी जा सकती हैं। उन्होंने कहा, “हमारे पास जमीन, जगह या घर नहीं है और मूल असमियों को भी पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, तो हम घुसपैठियों को कैसे जगह दें?”

बेदखली अभियान जारी रहेगा

मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि अतिक्रमण की गई जमीन को खाली कराने का अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “अगर गोगोई को उनकी इतनी चिंता है तो वे इन्हें राहुल गांधी के घर भेज दें।” सरमा ने घोषणा की कि विधानसभा चुनाव के बाद भी भाजपा सत्ता में लौटेगी और तब भी बेदखली अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “जहां भी अवैध घुसपैठिए मिलेंगे, उन्हें वापस भेजा जाएगा।” यह बयान असम में घुसपैठ और अतिक्रमण के मुद्दे पर चल रही सियासी जंग को और तेज कर सकता है।

Exit mobile version