छत्तीसगढ़राजनीति

क्या राजभवन ने बृजमोहन अग्रवाल को नियुक्त किया प्रवक्ता, कांग्रेस संचार प्रमुख ने जमकर बीजेपी पर साधा निशाना, बोले -बीजेपी के षड्यंत्र के कारण रुका है आरक्षण विधेयक कानून

रायपुर। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर जमकर निशाना साधा है। बृजमोहन अग्रवाल द्वारा दिए गए कई बयान जिनमे आरक्षण, बजट का विशेष सत्र के साथ कई बयानों पर संचार प्रमुख ने पलटवार किया है। आरक्षण मामले पर बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बजट का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण विधेयक कानून पारित करवाया। बीजेपी के षड्यंत्र के कारण रुका हुआ है। जब संवैधानिक स्थिति बनेगी तब इस पर व्याख्या की जायेगी। क्या राजभवन ने उनको प्रवक्ता नियुक्त किया है।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस अधिवेशन वाले बयान पर संचार प्रमुख ने निशाना साधते हुए कहा कि आज जो भारत खड़ा हुआ है यह कांग्रेस के खून पसीने की मेहनत का कमाल है। बीजेपी के नेता इस तरह के लोकतांत्रिक परिवेशन को नहीं जानते।

बजट सत्र पर उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी की। बीजेपी ने सदन को बाधित करने का काम किया है। बीजेपी के पास चर्चा करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। बीजेपी नेता घोषित करें की सत्र को शांतिपूर्ण चलने देंगे।

कांकेर हादसे पर अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। बच्चों के दुर्घटना पर भाजपा राजनीति कर रही है। बीजेपी को कैसे बोलना है इसकी उन्हें समझ नहीं है।

Related Articles

Back to top button