छत्तीसगढ़जिले

मोटरसाइकिल रोककर नीचे गिराया, लात घूंसो से पीटा और पार्ट्स भी तोड़े..यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर के खिलाफ युवकों ने की मारपीट की शिकायत

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ युवक से मारपीट की शिकायत की गई है। दरअसल पेंड्रा के भाडी के रहने वाले अंकित जायसवाल ने एसपी योगेश पटेल से शिकायत करते हुए कहा है कि जब वह अपने दो साथियों के साथ अस्पताल से इलाज करके वापस गांव की ओर जा रहा था कि सेमरा तिराहे में चेकिंग कर रहे जिले के यातायात प्रभारी सिद्धार्थ शुक्ला ने पहले तो मोटरसाइकिल रोककर नीचे गिरा दिया और लात घूंसो से पीटा और मोटरसाइकिल के पार्ट्स भी तोड़ दिया। इस दौरान लोगों ने बीच बचाव की कोशिश भी किया.

वहीं इस मारपीट का वीडियो क्लिप भी सामने आया है. जिसमे पीटते हुए दिख रहा है। इस मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित युवक और उसके साथियों ने बतलाया कि पिटाई और गुंडागर्दी की शिकायत एसपी से करने के बाद एसपी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी यातायात प्रभारी को गाड़ी में बैठकर आगे भेज दिया, जबकि पीड़ित ने आरोपी इंस्पेक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के शराब के नशे में धुत होने की भी शिकायत किया है। वही कोई कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित युवक और उसके साथी अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से दोषी यातायात प्रभारी के खिलाफ कठोर कानूनी कारवाई करने की मांग की है।

सेमरा तिराहे में ही पुलिस का सीसीटीवी कंट्रोल कैमरा लगा हुआ है जिसके फुटेज निकालने और फुटेज के आधार पर घटना की पुष्टि होने का दावा पीड़ित की ओर से करते हुए आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। जबकि इस मामले में एएसपी मनीषा ठाकुर ने कहा, शिकायत पर जांच कर रहे हैं और जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button