देश - विदेश

जानलेवा साबित हुई सेल्फी… जोर की लहर आई और गायब हो गई लड़की

नई दिल्ली

हम सेल्फी लेने के इतने शौकीन है कि..हम अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं..जिससे कभी-कभी बड़े हादसे भी हो जाते हैं…जो अक्सर हम टीवी चैनलों में देखते हैं..बावजूद इसके लोग बिना किसी डर के कभी पहाड़ी, समुद्र और नदियों के किनारे सेल्फी लेने से बिल्कुल नहीं हिचकाते हैं…सेल्फी से रिलेटेड एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..जिसमें साफ दिख रहा है कि एक लड़की समुद्र के किनारे खड़ी रहती है..अचानक लहरें आती है…और उसे बहा ले जाती हैं,,,15 सेकंड की इस क्लिप में नदी के उफान के पास खड़े टूरिस्टों को बहते हुए देखा जा सकता है, जो काफी डरावना है. बताया जा रहा है ये वीडियो चीन के कियानतांग नदी का है, जहां उठ रही ऊंची लहरों के बीच टूरिस्ट किनारे पर खड़े दिखाई दिए, जो सेल्फी और वीडियो बनाने में व्यस्त थे.नदी के किनारे खड़े टूरिस्ट खतरनाक लहरों की परवाह किए बिना सेल्फी लेते हुए देखे गए. अचानक एक तेज लहर ने किनारे खड़े सभी पर्यटकों को अपनी चपेट में ले लिया और बहा ले गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोग हैरान हैं. यूजर्स ने वीडियो को काफी डरावना बताया और इसे देखकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी. हालांकि, ये वीडियो कब का है इसका दावा नहीं किया जा सकता, लेकिन इस वक्त वायरल है.

Related Articles

Back to top button