छत्तीसगढ़राजनीति

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया जाना बीजेपी की आदिवासी विरोधी सोच: कांग्रेस

रायपुर. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी नेता को उसके पद से हटाए जाने को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने इसकी आलोचना की. उन्होंने बीजेपी को आदिवासी विरोधी भी बताया. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को उनके पद से हटाए जाने पर कहा कि बीजेपी के द्वारा अपने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को हटाकर अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष बनाना उनके पार्टी का निर्णय है, लेकिन विश्व आदिवासी दिवस के दिन जिस प्रकार से एक आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाया गया है. वह अनुचित है. ये बीजेपी पार्टी का आदिवासी समाज के प्रति विद्वेष को प्रदर्शित करता है. कम से कम विश्व आदिवासी दिवस के दिन विष्णु देव साय को नहीं हटाया जाना था. कहीं ना कहीं इससे बीजेपी के नेताओं की आदिवासी विरोधी सोच भी सामने आती है.

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे अरुण साव

भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन में बडा़ उलटफेर किया गया है. भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष अब बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव होंगे.यह प्रभाव तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.कई दिनों के मंथन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष बदला है. रेस में कई नामों को पीछे छोड़ अरुण साव छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने.

तीसरी बार पार्टी ने सौंपी विष्णु देव साय को सौंपी थी जिम्मेदारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी 2 जून 2020 को दी गई थी । केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की थी. साय मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रहे हैं। 2019 में वह चुनावी मैदान में नहीं उतरे थे। इससे पहले भी वह छत्तीसगढ़ बीजेपी के 2 बार प्रदेश अध्यक्ष रह चुके थे. उनकी निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने तीसरी बार विधानसभा चुनाव तक के लिए जिम्मेदारी सौंपी थी. छत्तीसगढ़ में साय की छवि एक बेदाग नेता के रूप में है। हालांकि चौथी बार उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से रिप्लेस कर अरुण साव को जिम्मेदारी सौंपी गई.

Related Articles

Back to top button