Uncategorized
Chhattisgarh में ओमिक्रॉन के 3 नए मरीजों की पुष्टि, 15 दिन पहले जांच के लिए भेजे गए थे भुवनेश्वर, संक्रमित आइसोलेशन में हो चुके हैं ठीक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन के 3 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अब कुल मामलों की संख्या 46 हो चुकी है। करीब 15 दिन पहले ऐसे ही दो क्लस्टर से कुछ नमूने भुवनेश्वर भेजे गए थे। उनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने के बाद तीनों मरीज होम आइसोलेशन में थे और ठीक भी हो चुके हैं। जांच में पता चला है कि उनमें कोई विदेश नहीं गया था। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई गई है।
बता दें कि प्रदेश में 1300 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 3,570 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,426 रह गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11,41,767 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उनमें से 11,16,380 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि प्रदेश भर में 10 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हाे गई।