देश - विदेशStateNews

कॉन्फिडेंट ग्रुप चेयरमैन की सुसाइड: IT-रेड के बीच ऑफिस में मारी गोली, 9000 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे

दिल्ली। बेंगलुरु के सेंट्रल इलाके में रिचमंड सर्कल के पास कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने शुक्रवार को अपने कंपनी ऑफिस में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक घटना दोपहर करीब 3.15 बजे की है। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से आयकर (IT) विभाग की टीम कॉन्फिडेंट ग्रुप के दफ्तर में तलाशी और पूछताछ कर रही थी। रॉय की मौत के बाद आयकर अधिकारी रेड की प्रक्रिया बीच में छोड़कर लौट गए।

सीजे रॉय की नेटवर्थ करीब 9000 करोड़ रुपए बताई गई है। उनके पास प्राइवेट जेट और 200 से ज्यादा लग्जरी कारें थीं, जिनमें 12 रोल्स रॉयस भी शामिल हैं। केरल के मूल निवासी रॉय का कारोबार कर्नाटक और दुबई तक फैला था। कॉन्फिडेंट ग्रुप केरल और कर्नाटक में रियल एस्टेट डेवलपमेंट का बड़ा नाम है।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि घटना के वक्त मौके पर कोई आयकर अधिकारी मौजूद नहीं था। अब जांच के लिए IT विभाग से जरूरी जानकारी जुटाई जाएगी। वहीं शनिवार को रॉय की पत्नी लिनी रॉय और बेटा रोहित बेंगलुरु के बॉवरिंग अस्पताल स्थित पोस्टमॉर्टम सेंटर पहुंचे।

पुलिस का कहना है कि मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने की आशंका को भी कानूनी आधार पर जांचा जा रहा है। डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने हाई-लेवल जांच की बात कही है। रॉय के भाई ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी के दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

Related Articles

Back to top button