देश - विदेश

POK से भेजा वीडियो देखकर सीखा बम लगाना, उधमपुर ट्विन ब्लास्ट के आरोपी का कबूलनामा

उधमपुर। जम्मू कश्मीर के उधमपुर ट्विन ब्लास्ट केस में लश्कर के आतंकी असलम से अलग-अलग जांच एजेसिंया पूछताछ कर रही हैं. इधर कठुआ से पकड़े गए जैश-ए-मुहम्मद आतंकी जाकिर उर्फ जुबैर ने पूछताछ में कबूला है कि 23 सितंबर को सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियारों की एक खेप आई थी, जिसमें पहली बार डेटोनेटर फिट आईईडी स्टिकी बम शामिल थे. जाकिर के कब्जे से भी एक स्टिकी बम और 20 हजार रुपए बरामद हुए हैं. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक लश्कर और जैश का मड्यूल सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथिायरों की खेप जम्मू-कश्मीर में भेज रहा है.

जानकारी के मुताबिक  लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मोहम्मद असलम शेख ने पुलिस की पूछताछ में कबूला किया है कि उसने एक वीडियो से बम प्लांट करना सीखा था, जो उसे लश्कर कमांडर मोहम्मद अमीन ऊर्फ अबू खुबैब ने पीओके से वाएट्सऐप पर भेजा था. वीडियो में स्टिकी आईईडी बम कैसे लगाना है, कैसे फिट करना है, किस तरह से टाइमर सेट करना है, गाड़ी या इमारत मे किस जगह पर लगाना है, ये सारी जानकारी दी गई थी. बकायदा डेमा था. मोहम्मद असलम शेख ने इसी वीडियो से सीखने के बाद रामनगर में दो बसों में स्टिकी आईईडी बम फिट किए थे.

Related Articles

Back to top button