देश - विदेश
गर्मी में बिगड़े हालात , पूर्वांचल में 27 मतदानकर्मियों समेत 75 ने गवाई जान

लखनऊ। पूर्वांचल के मीरजापुर आजमगढ़ और वाराणसी मंडल में चुनाव ड्यूटी में लगे 27 कार्मिकों की शुक्रवार को मौत हो गई। अकेले मीरजापुर में सात होमगार्ड समेत 15 कर्मियों की मौत हुई है। मीरजापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मेडिकल कालेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इतनी संख्या में एक दिन में हुई मौत के कारणों की जांच का निर्देश भी दिया है।
सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी में भी तीन-तीन मतदानकर्मियों की मौत हुई है। इसी तरह मऊ में एक होमगार्ड और एक अध्यापिका व गाजीपुर में एक मतदानकर्मी की मौत हुई है। इनके अतिरिक्त पूर्वांचल में 48 अन्य लोगों की भी मौत हुई है। बीते दो दिनों में पूर्वांचल में मरने वाले की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। वाराणसी में पोलिंग अफसर समेत तीन मतदानकर्मियों की जान चली गई।