GPM में बारिश से हाल बेहाल, बारिश के चलते कच्चा मकान गिरा, पति-पत्नी की दबकर मौत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले मे लगातार हो रही बारिश के चलते कच्चा मकान गिर गया…घर में सो रहे पति-पत्नी की दबकर मौत हो गई…वहीं 8 साल का बच्चा बाल-बाल बच गया..घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है…भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल में पहुंच गए हैं… साथ ही पेंड्रा पुलिस और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची हुई है… औऱ घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं…
दरअसल जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है, जिले के दूरस्थ ग्राम रामगढ़ में भारी बारिश के चलते कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया , मकान के अंदर सो रहे दंपति दिनेश वाकरे और उसकी पत्नी शारदा बाई की मलबे में दबकर मौत हो गई है, वहीं 8 साल का मासूम इस घटना में घायल हो गया है, जिसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल में पहुंच गए हैं, साथ ही पेंड्रा पुलिस और तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची हुई है औऱ घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं।