
दुर्ग। पत्नी को घुमाने के बहाने तालाब की तरफ ले गया और वहीं डुबोकर मार दिया। घर आकर उसके लापता होने की कहानी गड़ दी। उसकी शिकायत झूठी मिलने पर पुलिस ने जब पति से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक उतई थाना अंतर्गत ग्राम परसाही निवासी गुलशन देशमुख गत 13 मई को अपनी पत्नी नंदनी देशमुख को पिकनिक मनाने ले गया था। दोनों बाइक से मनगटा डोंगरी घूमने निकले थे। इस दौरान गुलशन ने नंदनी को खूब घुमाया। दोनों ने एक साथ कई जगह फोटो खिंचवाई। पिकनिक मनाकर गुलशन घर लौटा आया, पर पत्नी उसके साथ नहीं थी।
शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला
गुलशन की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। कई जगह पता कराया गया, लेकिन नंदनी की जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को झूठी शिकायत देने का शक हुआ तो गुलशन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। इस पर उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।