बीजापुर जिला अस्पताल में ऑपरेशन में जटिलता: तीन सदस्यीय जांच समिति गठित, तीन दिन में देगी रिपोर्ट

रायपुर। बीजापुर जिला अस्पताल में नेत्र (आंख) ऑपरेशन के बाद उत्पन्न जटिलताओं के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रियंका शुक्ला ने यह टीम बनाते हुए निर्देश दिए हैं कि समिति तीन दिनों के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
जांच समिति में राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. निधि अत्रिवाल, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग डॉ. महेश साण्डिया और नेत्र सर्जन जिला चिकित्सालय जगदलपुर डॉ. सरिता थॉमस को शामिल किया गया है। समिति का कार्य बीजापुर जिला अस्पताल में हुए नेत्र ऑपरेशन के बाद जटिलता के कारणों की जांच करना, चिकित्सा प्रक्रिया की समीक्षा करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस सुझाव देना होगा।
गौरतलब है कि बीजापुर जिला अस्पताल में हाल ही में किए गए नेत्र ऑपरेशन के बाद कुछ मरीजों में संक्रमण और दृष्टि संबंधी जटिलताएं सामने आईं। मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 9 प्रभावित मरीजों को रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया। सभी मरीजों को आवश्यक दवाइयों और आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
आयुक्त सह संचालक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच समिति शीघ्र ही बीजापुर पहुंचकर सर्जिकल प्रक्रिया, उपकरणों की स्थिति और संक्रमण नियंत्रण उपायों की विस्तृत समीक्षा करे। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और मरीजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे।





