
नितिन@रायगढ़. कलेक्टर रानू साहू ने शहर के विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया एवं अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने सुविधाओं के लिहाज से जिला अस्पताल की शिफ्टिंग का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर साहू ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों के परिजनों से बात कर मिल रही उपचार सुविधाओं की जानकारी ली। ग्राम गेरवानी निवासी अंजनी एवं धौराडांड निवासी कसरत बेहरा ने बताया कि सुविधाएं व इलाज बेहतर है। उन्होंने मेल सर्जिकल एवं फिमेल सर्जिकल वार्ड में पहुंचकर मरीजों के सेहत की जानकारी ली। इस दौरान फिमेल वार्ड में उपस्थित सभी नर्सो से चर्चा कर भर्ती मरीजों की बेहतर देखरेख के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बेड के गद्दे खराब होने पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने असंतोष व्यक्त करते हुए बेड के गद्दे तत्काल बदलने के निर्देश दिए।
कलेक्टर साहू ने अस्पताल में मरीजों की उपस्थिति एवं ओटी के संचालन की जानकारी ली। अस्पताल अधीक्षक डॉ.मिंज ने बताया कि वर्तमान में लगभग 50 से अधिक मरीज है। अधिकांश मरीजों को मेडिकल कालेज शिफ्ट किया जा चुका है। वर्तमान में ओटी का संचालन किया जा रहा है। सीएमएचओ ने कलेक्टर श्रीमती साहू को बताया कि अस्पताल के जो हिस्से जर्जर हो गए हैं उनका पीडब्लूडी द्वारा जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.केशरी, डीईओ श्री आर.पी आदित्य सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।