मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की शिकायत और 72 घंटे में हो गया समस्या का समाधान!

विनोद साहू@कांकेर. तहसील नरहरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बादल में मुख्यमंत्री के भेंटमुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान महिला का 72 घंटे बाद त्वरित निराकरण किया गया! नरहरपुर निवासी हीरामनी रजक ने अपने निजी खेत में सागौन के पेड़ लगाए थे, जिसे उनके पड़ोसी ने बिना बताए पेड को काट लिया और लकड़ी को रख लिया था!इस पर महिला ने कलेक्टर चन्दन कुमार से शिकायत की थी!कलेक्टर के निर्देश पर वन विभाग ने काटी हुई लकड़ी को जब्त कर लिया था!वन विभाग की टीम ने जब्त सागौन लकड़ी का बाजार मूल्य 11 हजार 154 रुपए खाते में आने का आदेश कॉपी डी.एफ.ओ आलोक बाजपेयी ने महिला को सौंपा हैं!
महिला ने भेटमुलाक़ात ग्राम बादल मे पहुंचकर मुख्यमंत्री से शिकायत की! शिकायत के बाद आज उसका निराकरण हो गया. महिला ने पैसे मिलने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अधिकारियों को धन्यवाद कहा व डीएफओ आलोक वाजपेयी ने कहा कि ”नरहरपुर निवासी हीरामणी रजक को सागौन लकड़ी के राशि 11 हजार 154 रूपए का भुगतान आज कर दिया गया है! हीरामणी रजक ने बादल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष अपने सागौन लकड़ी के चोरी होने की शिकायत की थी, उनके लकड़ी को वन विभाग ने विक्रय कर हितग्राही को राशि भुगतान कर दिया है!