चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार भले ही दिन रात विकास को गति देने का दंभ भर रही हो। लेकिन जब तक अधिकारी और कर्मचारी या फिर जनप्रतिनिधि पूरी ईमानदारी से उस विकास को जमीनी स्तर पर नहीं लाएंगे। तब तक सरकार की सभी कोशिशें फेल साबित होंगी।
सक्ती जिले के ब्लॉक मुख्यालय मालखरौदा में 5 करोड़ की लागत से बन रहे नवीन न्यायालय भवन के निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ताविहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में नमीयुक्त ठोस सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। मामला प्रकाश में आया तो पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश द्विवेदी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होना पाया गया। जिसके बाद एसडीओ ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए घटिया सामग्री से हुए निर्माण को अपने सामने तोड़वाया। साथ ही ठेकेदार को गुणवत्तापूर्वक कार्य करने की हिदायत भी दी।