छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में भयावह हुआ कोरोना, बीते 24 घंटे में 15121 नए संक्रमित मरीज, 51 सौ के पार मौत का आंकड़ा

 

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में 15121 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 109 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। (Chhattisgarh) प्रदेश में अब तक 5187 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

(Chhattisgarh) आज15121 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 71 हजार 994 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 57 हजार 668  मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 109139  हो गई है।

गौरतलब है कि प्रदेश में 20 से अधिक जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इसके बावजूद मरीजों की संख्या कम होने के बजाय दिनों दिन बढ़ रही है। जो कि चिंता का विषय है। राजधानी कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। जहां 2 हजार से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं। 3 दिनो में मौत का आंकड़े 100 के ऊपर पहुंच चुके हैं। ऐसे में कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण ही कोरोना को रोकने का उपाय है।

Related Articles

Back to top button