पुलिस आरक्षक के खिलाफ शिकायत, एसपी ने कार्यवाही का दिया आश्वासन

जय प्रकाश साहू@बलौदाबाजार। जिले के कसडोल थाना में पदस्थ दो आरक्षकों पर गाज गिरी है। दरअसल कसडोल थाना में पदस्थ अनुराग कोसरिया और लोरिक शांडिल्य पर अवैध उगाई का आरोप लगाते हुए कसडोल थाना क्षेत्र के मनबोध साहू सहित इंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा से लिखित शिकायत किए थे। पीड़ित मनबोध ने बताया उनकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले आरोपी के ऊपर पॉस्को एक्ट के तहत 376 की धारा न लगाते जमानती धारा लगाकर छोड़ दिया गया।
साथ ही पीड़ित मनबोध ने आरक्षक अनुराग कोसरिया पर आरोप लगाया है की उनकी बेटी को खोजने के एवज में पहले तीन हजार की मांग किया गया। फिर बेटी को लाने के बाद दस हजार की मांग की गई।
आपको बता दे आरक्षक पर ये भी आरोप लगाया जा रहा हैं कि वो थाना क्षेत्र में खुद को एसपी का खास बताकर लगातर अवैध उगाही का काम भी कर रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने मामले की गम्भीरता को देखते और पुलिस विभाग के नाम को कलंकित करने वाले दोनो आरक्षकों को फिलहाल लाइन अटैच कर दिया गया है और सभी मामलों में जांच करने की बात कही है। शिकायत सही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिए है।
आपको बता दे अनुराग कोसरिया पूर्व में भी एक बार सस्पेंड हो चुके है। अब देखना दिलचस्प होंगा की पुलिस विभाग अपने जवानों की शिकायत पर कितनी पारदर्शिता भरा चश्मा का उपयोग कर कार्यवाही करता है,,,