
नितिन@रायगढ़। शहर के जुट मिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां कथित तौर पर दो उद्दंड महिलाओं के द्वारा St SC एक्ट का दुरुपयोग करते हुए, न केवल एक पीड़ित परिवार को दो बार झूठे केस में फंसाया गया है,बल्कि इस धारा के दुरुपयोग का नाम लेकर मुहल्ले भर के लोगों को खुलेआम डराना धमकाना करती है।
इस बात से परेशान होकर यहां रहने वाले करीब एक दर्जन लोग जिनमें महिलाए भी शामिल थी,अपने साथ लिखित आवेदन लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पीड़ित लोगों ने एडिशनल एसपी आकाश मरकाम से मुलाकात की और यथा स्थिति से उन्हे अवगत कराया। मरकाम ने ध्यान से पीड़ित लोगों की बातें सुनी और उन्हे आश्वस्त किया कि उनके आवेदन पर निष्पक्ष जांच कराएंगे।
इधर पीड़ित लोगों ने घटना के बारे में बताया कि पूरा मोहल्ला चौधरी बहनों और उसके परिवार वालों से बुरी तरह से परेशान है। इनके द्वारा बार बार एसटी एससी मामले में झूठी शिकायत की जाती है और उनकी शिकायत पर पुलिस बिना जांच करे पीड़ित महंत परिवार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर देती है। इस वजह से उन्हें निर्दोष होते हुए भी जेल जाना पड़ा है। हमनें भी चौधरी बहनों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए तीन चार बार पूर्व में आवेदन दिया था परंतु हमारे आवेदनों पर न तो जांच की गई न ही कोई कार्यवाही हुई। मजबूर होकर आज हम पुलिस अधीक्षक कार्यालय आना पड़ा।।