छत्तीसगढ़जिले

बिलाईगढ़ राजस्व विभाग सहित भटगांव तहसील कार्यालय का कमिश्नर ने किया निरीक्षण, राजस्व प्रकरणों के निराकरण व रिकार्डों का बारीकी से अवलोकन

प्रदीप देवांगन@बिलाईगढ़। नवगठित जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ के अस्तित्व में आ जाने के बाद बिलासपुर संभागयुक्त कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज आधिकारिक तौर पर बिलाईगढ़ राजस्व विभाग सहित भटगांव तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने एसडीएम,तहसीलदार व नायब तहसीलदार ऑफिस का निरीक्षण करते काम-काज का समीक्षा किया। साथ ही साथ राजस्व प्रकरणों के निराकरण व रिकार्डों के संधारण व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया।

वहीं अधिवक्ताओं , किसानों और पक्षकारों से चर्चा करते सुविधाओं और होने वाले परेशानियों की जानकारी ली ।

गौरतलब 1 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ हो जाएगी इसी के मद्देनजर धान खरीदी की तैयारी को लेकर भी समीक्षा किया और कहाकि किसानों को धान खरीदी के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो जिनकी विशेष ध्यान रखा जाए।

Related Articles

Back to top button