ChhattisgarhStateNews

आयुक्त ने अम्बेडकर अस्पताल का निरीक्षण किया, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश

रायपुर। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा शिखा राजपूत तिवारी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, एक्स-रे विभाग, डीएसए ब्लॉक, स्त्री एवं प्रसूति वार्ड, नवजात शिशु देखभाल यूनिट (नर्सरी), एचडीयू वार्ड, कैंसर ओपीडी और कीमोथेरेपी कक्ष का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रस्तावित 700 बिस्तरों वाले नए अस्पताल स्थल का भी निरीक्षण किया।

आयुक्त ने अस्पताल में लगे चिकित्सा उपकरणों की स्थिति, उनकी कार्यक्षमता, मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं और भोजन व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल के किचन का निरीक्षण कर वहां की स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता देखी। आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने अस्पताल में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों की संख्या की भी जानकारी ली।

जिन विभागों में स्टाफ की कमी है, वहां जल्द संविदा पर भर्तियों की बात कही। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा एक बेहद जरूरी सेवा है और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण इलाज देने के लिए पूरी तरह समर्पित रहना चाहिए। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button