
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लड़के खतरनाक तरीके से डांस करते दिखाई देते हैं. वो एक तेज रफ्तार कार की छत और खिड़की से बाहर की तरफ निकलकर नाचने लगते हैं. इस दौरान सड़क पर अन्य गाड़ियां भी चलती हुई देखी जा सकती हैं. सड़क पर चल रहे एक अन्य वाहन से इनका ये वीडियो बनाया गया. जिसके बाद इन्हें इनके किए की सजा भी मिली. पुलिस ने सभी पर एक्शन लिया. मामला बेंगलुरु का बताया जा रहा है.
बेंगलुरु की चिक्कजाला ट्रैफिक पुलिस ने स्टंट करने वाले इन लड़कों के खिलाफ विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बताया है. स्टंट का वीडियो एक्स पर कई लोगों ने साझा किया था. इसे @sageshibbs नाम के अकाउंट से भी शेयर किया गया उसने इसके कैप्शन में लिखा, ‘एनएच 7 (हवाई अड्डे की सड़क) पर कुछ लोग अनावश्यक हरकतें कर रहे हैं, कृपया इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें!’
चिक्कजाला ट्रैफिक पुलिस ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. पुलिस ने लिखा, ‘मामला संज्ञान में लिया गया है. हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे.’ उसी पोस्ट पर एक और कमेंट करते हुए पुलिस ने बताया, ‘क्राइम नंबर 158/2023 यू/एस 283.279 आईपीसी और 184 आईएमवी एक्ट. रिपोर्ट की तारीख- 15 दिसंबर 2023. एफआईआर दर्ज कर ली गई है, कार्रवाई शुरू की जाएगी.’