StateNews

कॉमेडियन कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़, डिप्टी CM शिंदे को गद्दार कहा था

महाराष्ट्र। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की। यह मामला डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का है। पुलिस ने कुणाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 और 356 के तहत केस दर्ज किया है।

कामरा पर यह आरोप है कि उसने शिंदे पर एक गाने के जरिए तंज किया था, जिसके बाद शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कुणाल के मुंबई स्थित स्टूडियो ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल’ में तोड़फोड़ की। कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो की कुर्सियों और लाइटों को तोड़ा और एंट्री गेट को भी क्षतिग्रस्त किया। हालांकि, कुणाल कामरा उस समय स्टूडियो में मौजूद नहीं थे। गाने में कामरा ने शिंदे का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ‘गद्दार’ और ‘दल-बदलू’ कहा था। गाने में शिंदे के शिवसेना छोड़कर गुवाहाटी जाने की बात भी कही गई थी। इस पर शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने गुस्से में आकर स्टूडियो में तोड़फोड़ की।

अजित पवार का बयान

 डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि किसी को भी कानून और संविधान से बाहर नहीं जाना चाहिए और अपनी बात सीमाओं में रहकर कहनी चाहिए। शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने पुलिस से कुणाल को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शिंदे पर की गई टिप्पणी को शिवसेना के स्टाइल में जवाब दिया जाएगा।

संजय राउत का बयान

 शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुणाल कामरा ने महज एक व्यंग्यात्मक गाने के जरिए राजनीति पर कटाक्ष किया था, और इसके बदले उन्हें इस तरह से निशाना बनाया गया।  शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हास्के ने चेतावनी दी कि अगर कुणाल कामरा ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो उन्हें महाराष्ट्र ही नहीं, पूरे भारत में घूमने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button