Chhattisgarh
Raipur: महिला थाने में आपस में भिड़ गए दो पक्ष….थाना प्रभारी और स्टाफ के सामने ही जमकर की मारपीट..Video

रायपुर। राजधानी रायपुर ( Raipur) के महिला थाना रायपुर में पारिवारिक विवाद के चलते पेशी पर आए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। थाना प्रभारी और स्टाफ ने छुड़ाने की भी कोशिश की लेकिन असफल रहे। आरोपी नागेन्द्र देवांगन, धनेश देवांगन सरिता देवांगन ने यशवंत देवांगन और राजेश देवांगन पर थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ के सामने ही मारपीट करने लगे। ( Raipur) जिसे उपस्थित लोग और स्टाफ ने मुश्किल से छुड़ाया। पारिवारिक विवाद की पेशी में उपस्थित दोनो पक्ष में महिला के भाइयों ने हिंसा करते हुए मारपीट गाली गलौज की ।