Uncategorized

कॉलेज छात्र ने लगाई फांसी, हैरान कर देगी वजह


बिलासपुर। जिले में एक कॉलेज छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक मृतक अमितेश चौबे 21 वर्ष मोचन वाटिका का रहने वाला था। वह कॉलेज का मेधावी छात्र था। बताया जाता है कि अमितेश चौबे ऑनलाइन गेम्स का आदी हो गया था। गेम्स में हार के बाद उसने मोबाइल ऐप कंपनियों से लोन लिया, लेकिन कर्ज चुकाने में असमर्थता के कारण उसने यह कदम उठाया।

अमितेश की मां ने उसे कमरे में साड़ी से लटका हुआ पाया और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उसे तुरंत सिम्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ऑनलाइन गेम में हारने के कारण अमितेश ने लोन लिया था और कर्ज चुकाने में असफल रहा। इसके बाद लगातार बढ़ते दबाव से परेशान होकर उसने यह कठोर कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button